ग्राम लहरौद वार्ड नंबर 11के महिला पुरुष एवम् बच्चों ने निकाली कांवड़ यात्रा। डीजे सॉन्ग में नाचते झूमते शिव मंदिर पहुंचे।

महासमुंद जिले के पिथौरा शहर से लगे ग्राम लहरौद के वार्ड नंबर 11 से महिला पुरुष एवम् छोटे-छोटे बच्चों ने निकाली कांवड़ यात्रा। गंगा जल लेकर लगभग 6 किलोमीटर पैदल यात्रा कर डिपोपारा के शिव मंदिर में जल अर्पित किए। उसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस कावड यात्रा में अनोखी बात यह रही कि छोटे-छोटे बच्चों ने भी कांवड़ लेकर 6 किलोमीटर पैदल चल कर भगवान भोलेनाथ में जल अर्पित किए।यह संस्कार हर एक बच्चों में होनी चाहिए।
