जिला सिवनी मध्यप्रदेश

सी एन आई न्यूज
सिवनी/छपारा। दिनांक 20/11/2023 राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के छपाराकला सड़क सिवनी गांव के बीच एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है बताया जाता है कि एक बाइक में सवार होकर तीन लोग छपारा की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान वनवे फोर लाइन सड़क में सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिनकी घटना में दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शवों को उठाकर छपारा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाई पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
बताया जाता है कि इस हादसे में छपाराखुर्द निवासी सीताराम पिता मोले उईक उम्र 50 साल बाइक क्रमांक एमपी 22 ML- 2159 एक बाइक संतलाल धुर्वे पिता किशोरीलाल धुर्वे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पांजरा थाना लखनवाडा .लक्ष्मन धुर्वे पिता किशोरीलाल धुर्वे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पांजरा थाना लखनवाडा यह सभी एक बाइक में सवार थे जिन्हें सामने से आ रहे एक ट्रक में रौंद दिया। जिनकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से 4 लाइन सड़क में मेंटेनेंस का काम चल रहा है जिससे सड़क को वनवे कर दिया गया है वन वे के दौरान यह तीसरी घटना सामने आई है इसके पहले सेवा के बहन को एक डंपर ने वनडे सड़क पर टक्कर मार दिया था जिससे सेवा की एक जवान की मौत हो गई थी वही रणधीर नगर के पास एक बाइक सवार व्यक्ति भी ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। सड़क मेंटेनेंस कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बढ़ती जा रही है जिससे दुर्घटनाएं बढ़ गई है फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed