कार्यालय सहायक के सेवा निवृत्ति पर सा सम्मान विदाई.

तिल्दा नेवरा > नगर के समीपस्थ ग्राम देवरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ कृष्ण कुमार वर्मा , कार्यालय सहायक के सेवानिवृत्ति पर सह सम्मान विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया संस्था प्रमुख प्राचार्य संध्या वर्मा ने शाल श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया , प्रधान पाठक टॉप लाल कश्यप देवरी द्वारा उनके सरल सह्रदय व्यवहार एवं कार्यशैली की जानकारी देकर उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना कर , शुभकामनाएं संप्रेषित की तथा विद्यालय के समस्त सदस्यों द्वारा भी गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया तथा सम्मान भोज कराकर उन्हें तथा उनके परिजनों को विदाई दी गई इस कार्यक्रम में श्रीमती नीलिमा पाठक सरोज कुजूर नमिता तिवारी यामिनी वर्मा अनीता राव दिलेंद्र साहू विकास वर्मा उमेश वर्मा कमल नारायण वर्मा कौशल्या कश्यप स्वाति शर्मा एवं सुमन ममता व्याख्याता तथा शिक्षकों का विशेष सहयोग प्रदान किया C N I News तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट