मोहनपुर में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर आयोजित👉318 लोगोंका स्वास्थ परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरण किया
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।
छुरिया।एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से शिखर युवा मंच राजनांदगांव द्वारा संचालित एम एम यू टीम द्वारा डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत मोहनपुर में 21 अक्टूबर को विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर चर्म रोग निवारण एवं जनरल जांच को लेकर शिविर आयोजित किया गया जिसमें आसपास के सात गांव के 318 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 29 लोगों का पैथोलॉजिकल परीक्षण किया एवं निशुल्क दवाइयां वितरित की गई ।
एसबीआई संजीवनी के जिला समन्वयक योगेश चौहान ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में त्वचा से संबंधित बीमारियों की रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूकता फैलाना एवं गांव के लोगों को उनके गांव में ही स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में डॉक्टर फिरोज खान राजनांदगांव राजनांदगांव की स्वास्थ टीम से श्री एस के चौहान श्री टी घोष श्री सुरेश मोहनपुर के सरपंच श्रीमती इंदु चंद्रवंशी जनपद सदस्य वीणा चंद्रवंशी मितानिन पंचायत के पदाधिकारी एवं श्री कमलेश चंद्रवंशी एसबीआई संजीवनी टीम से डॉक्टर अनीश डॉक्टर राजेश योगेश चौहान आशीष साहू मनोज कश्यप दीपिका जोशी लिखिल सहारे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं उनके समर्पण और मेहनत से शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।