विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की अनुकरणीय पहल गर्भवती महिलाओं को पोषण किट एवं कंबल वितरित किया ।

विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की अनुकरणीय पहल गर्भवती महिलाओं को पोषण किट एवं कंबल वितरित किया । सी एन आइ न्यूज़ पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, छत्तीसगढ़ द्वारा आज नवीन सरस्वती कन्या विद्यालय, पुरानी बस्ती रायपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को कुपोषण मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण किट, कंबल एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई ।फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती दिपाली शर्मा ने बताया की गर्भावस्था में महिलाओं को आवश्यक पोषण एवं संतुलित आहार मिले ।इस उद्देश्य के लिए हमारी ओर से यह एक छोटा सा प्रयास है। बड़ी संख्या में उपस्थित रही महिलाओं को विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की सदस्यों पोषण किट एवं कंबल सहित आवश्यक सामग्री प्रदान कि गई । कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ कि अध्यक्ष श्रीमती दिपाली शर्मा, श्रीमती सोनाली शर्मा, श्रीमती उषा पुजारी, श्रीमती प्रतिमा पुजारी, श्रीमती पूर्णिमा शर्मा सहित विप्र फाउंडेशन की महिला सदस्य उपस्थित रही।


