बलौदाबाजार में अवैध शराब का बाजार, आबकारी विभाग ने किया बड़ा छापा
बलौदाबाजार/पलारी, 12 नवंबर 2023:- विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर, अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग ने पलारी तहसील के ग्राम खैरी में एक भट्टी पर छापा मारा, जहां से 95 लीटर कच्ची महुआ शराब और 2400 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। इसका बाजार मूल्य लगभग 1.5 लाख रुपये है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई कर रहे थे। उन्होंने नाले के किनारे चढ़ी हुई भट्टी को देखा, जहां से वे शराब और लहान को बरामद करने में कामयाब हुए। उन्होंने कच्ची शराब को कब्जे में लिया और महुआ लहान को नष्ट कर दिया। उन्होंने आरोपी की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।
आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विपिन पाठक, मनराखन नेताम, जैलेश सिंह, आबकारी प्रधान आरक्षक मदन लाल ध्रुव, सूर्यकांत वर्मा, मिर्जा जफर बेग, नगर सैनिक दुर्गा ध्रुव, शीतल यादव और तामेश्वर ध्रुव का योगदान रहा।
आबकारी विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब के खिलाफ आवाज उठाएं और इसे रोकने में उनकी मदद करें। वे ने कहा कि वे इस प्रकार की गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई करेंगे।