राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस जंबूरी में महासमुंद जिले का बेहतरीन प्रदर्शन

0

राज्य स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस जंबूरी में महासमुंद जिले का बेहतरीन प्रदर्शन भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस जंबूरी में महासमुंद जिले ने अनेक गतिविधियों में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ज्ञात हो कि दिनांक 18 अक्टूबर 2024 से दिनांक 22 अक्टूबर 2024 तक रेडक्रॉस जंबूरी दुर्ग में आयोजित किया गया, जिसमें जिला संगठक रेडक्रॉस श्री अशोक गिरि गोस्वामी एवं सामाजिक प्रेरणास्रोत विश्वनाथ पाणिग्रही एवं जिला शिक्षा अधिकारी एम एल सावंत जी के मार्गदर्शन में जिला टीम में पुरुष काउंसलर के रूप में दिनेश कुमार साहू जिला सचिव जूनियर रेडक्रॉस महासमुंद एवं महिला काउंसलर श्रीमती विनीता अंजलि दीवान के अगुवाई में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ईपाली के 8 बालिका एवं शासकीय हाई स्कूल लाफिंन खुर्द के 8 बालकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कार्यक्रम में टीम ने प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण में हिस्सा लिया साथ ही साथ विभिन्न साहसिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम में जिले के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, फूड प्रदर्शनी , फर्स्ट एड प्रतियोगिता , लोकगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम , परेड एवं प्रदर्शनी , निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता क्वीज कंपटीशन , अंताक्षरी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदर्शनी के अंतर्गत महासमुंद जिले की विशेष जानकारी के साथ-साथ प्रत्येक विकासखंड की संपूर्ण जानकारी को प्रस्तुत किया गया। इस प्रतियोगिता में महासमुंद को रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जिसमें वृक्ष की कटाई एवं भ्रुण हत्या को समेकित करके विशेष रंगोली तैयार किया गया था । साथ ही हस्तकला में विद्यार्थियों के द्वारा छिन्द के पौधे के पत्तियों से विशेष आर्ट रूप देकर कला का प्रदर्शन किया गया और दोनों श्रेणियां में राज्य में जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही जिले के माध्यम से स्वच्छता एवं” एक पेड़ मां के नाम “अभियान का विशेष प्रदर्शन किया गया और साथ ही साथ झांकी में जूनियर रेड क्रॉस की विभिन्न कर्तव्यों का प्रदर्शन किया गया । विशेष तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में टीम महासमुंद के द्वारा एक गांव का और एक किसान की झलक को दर्शाकर बहुत ही भव्य नृत्य प्रस्तुत किया गया , जिसे राज्य के सभी जिलों के द्वारा विशेष सराहना प्राप्त हुआ। जंबूरी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रामेन डेका जी रहे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में श्री एमके राऊत रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर एवं भारतीय रेड क्रॉस छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल जी रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर थे। माननीय राज्यपाल महोदय के साथ हर जिले के दो बच्चों को चाय नाश्ते पर चर्चा करने का अवसर प्रदान किया गया , जो कि कार्यक्रम के विशेष चर्चा का विषय रहा इस कार्यक्रम में अश्व दल के द्वारा प्रदर्शन किया गया साथ ही नारायणपुर के प्रसिद्ध मलखम टीम ने प्रदर्शन किया गया और जादू बस्तर रॉक बैंड का विशेष प्रदर्शन रहा । इस जंबूरी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता के साथ-साथ विभिन्न मानसिक रोग विशेषज्ञ के द्वारा पढ़ाई संबंधी अनेक मार्गदर्शन दिया गया। मनोरोग विशेषज्ञ के द्वारा नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही खैरागढ़ विश्वविद्यालय के विभिन्न कलाकारों के द्वारा विद्यार्थियों को नॄत्य एवं गायन का प्रशिक्षण दिया गया इसके अलावा पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग के द्वारा यातायात एवं कानूनी विषय की संपूर्ण जानकारी प्रदान किया गया इसके साथ ही वर्तमान में A I को विस्तार को समझकर इसकी उपयोगिता को समझाया गया साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक धरोहरों का प्रस्तुतीकरण विशेष रहा।
इसी प्रकार प्रत्येक जिले को अलग-अलग स्थान का भ्रमण कराया गया जैसे मैत्री गार्डन और भिलाई इस्पात संयंत्र आदि का भ्रमण कराया गया उक्त जानकारी दिनेश साहू काउंसलर्स के द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *