सदियों बाद भी शिक्षक का स्थान समाज में सर्वश्रेष्ठ और पूज्यनीय….डॉ केके ध्रुव।
प्रदीप राय (हरि)की रिपोर्ट:5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का जन्म शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस दिन अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान शासन प्रशासन व शिक्षा विभाग के द्वारा किया जाता है।पूरे छत्तीसगढ़ सहित जीपीएम जिले में भी यह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जीपीएम जिले के प्रशिक्षण संस्थान डाइट पेंड्रा में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित थे।इस अवसर पर 9 शिक्षको को शिक्षा दूत एवं 3 शिक्षको को ज्ञान दीप का पुरस्कार दिया गया। केवची के प्राचार्य व्ही के वर्मा एवं बगरार के प्राचार्य को उत्कृष्ट प्राचार्य का सम्मान दिया गया।वही कमाल खान सेवा निवृत्त प्रधान पाठक सहित 31शिक्षको का साल,श्रीफल,पेन,एवं एल आई सी के द्वारा शिक्षक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ” शिक्षक समाज का आईना होता है।शिक्षक के बताए रास्ते में चलकर ही बच्चा अपने समाज के साथ साथ देश का भविष्य गढ़ता है।उन्होंने कहा कि शिक्षक ही अज्ञानता रूपी अंधकार को हरकर ज्ञान रूपी उजाला फैलता है।उन्होंने कहा कि आज भी शिक्षक का स्थान समाज में सर्वश्रेष्ठ है।उन्होंने कहा कि आदमी अपने जीवन काल में कभी अपने शिक्षक को नहीं भूलता है। कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान,गौरेला जनपद के अध्यक्ष ममता पैकरा ,जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा,तीनों विकासखंड के बीईओ,आभा सिंह प्राचार्य डाइट एवं अन्य शिक्षक शिक्षकाएं व कर्मचारी व छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।