नगर निगम बीरगांव से सेवा निवृत्त होने पर श्री यतीन्द्र वर्मा को दी गई भावभीनी विदाईसी
 
                नगर निगम बीरगांव से सेवा निवृत्त होने पर श्री यतीन्द्र वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर – नगर निगम बीरगांव से अपनी अर्धवार्षिकि पूर्ण करने पर सेवा निवृत्त होने वाले श्री यतीन्द्र वर्मा सहायक राजस्व निरीक्षक को भावभीनी विदाई दी,और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
नगर निगम बीरगांव में विदाई का कार्यक्रम आयुक्त महोदय के निर्देश पर आयोजित किया गया ।
आयुक्त महोदय ने कहा श्री वर्मा नेअपने कार्यों का निर्वहन कठिन परिस्थितियों में भी सफलता पूर्वक किया इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं ।
महापौर श्री नंदकुमार देंवागन ने कहा की आपके आने वाला समय और भी बेहतर हो हम सब की यही कामना है ।
सहायक राजस्व अधिकारी दीपक दीवान ने कहा की हमें हमारी टीम के एक बेहतर साथी की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी, लेकिन हम श्री वर्मा के सुखी भविष्य की कामना करते हैं ।
कार्यक्रम में निगम के राजेन्द्र आडिल,संतोष शर्मा, द्वारिका साहू,राजू पांडेय, मनिराम साहू,अब्दुल हकीम, सहित सभी कर्मचारी गण एवं पार्षद उपस्थित रहे ।


 
                         
                                        