ग्राम कूटरा के लिए योग्य सुशील सरपंच प्रत्याशी श्रीमति अनिता रोशन जी

वर्तमान पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत कूटरा से अनिता जी प्रत्याशी होंगी अनिता जी ने बताया कि मैं वर्तमान में यहां की बहु हू मैंने गांव का विकास की दृष्टि से भ्रमण किया है आम लोगों की व्यक्तिगत समस्या से रूबरू हुई लेकिन आज़ादी के आज तक काफ़ी पिछड़ा हुआ है लोगो छोटी मोटी समस्याओं को लेकर कलेक्टर ऑफिस से लेकर sp ऑफिस तक चक्कर काटना पड़ता है जबकि नियमानुसार ग्राम पंचायत का सरपंच ही मूलभूत बिजली पानी सड़क नाली स्वच्छता राशन कार्ड पेंशन जैसी समस्या को सुलझा सकता है लेकिन गांव में अभी तक सड़कों में स्ट्रीट लाइट बरसात के समय में पानी निस्तारण के लिए नाली बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल में उचित व्यवस्था नहीं होना गांव के पिछड़ा पन का कारण है उन्होंने बताया यदि ग्राम सरकार चाहे और सरकारी पैसा को अपने जेब में डालने के बजाय पंचायत में विकास में खर्च करे तो गांव शहर से ज्यादा बेहतरीन हो सकता है
जांजगीर से विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट