धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र में हांथीयों का आतंक

सुनील मानिकपुरी की रिपोर्ट।
धरमजयगढ़ वन मण्डल क्षेत्र समीप ग्राम पूसलदा व आसपास के क्षेत्र में लगभग 50 – 55 हांथीयों के द्वारा क्षेत्र में भारी उत्पात मचा हुआ है

जिसके करण ग्रामीणों अत्यधिक डर का माहौल बना हुआ कई हांथीयों ने पूसलदा गांव के भीतर भी प्रवेश कर लिया है

ग्रामीण डर की वजह से रात भर जगने को मजबूर है वहीं वन विभाग द्वारा हांथीयों को क्षेत्र से हांथीयों को ग्रामीण क्षेत्र से दूर करने के लिए अथक प्रयास व अनेको उपाय किये जा रहें है