ब्लॉक अध्यक्ष रमेश के नेतृत्व में आज चला चुनाव प्रचार अभियान वार्ड क्रमांक 04 बड़ी बाजार में मिला अपार जनसमर्थन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर…..ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने अपनी कमर कश ली है, चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है कांग्रेस के प्रत्याशी के प्रचार एवं वोट जुटाने की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में शहर के वार्डो में सघन प्रचार शुरू हो चुका है, प्रचार जिस हिसाब से अपना विकराल रूप ले रहा है उससे कांग्रेस और भी मजबूत होती जा रही है,
कांग्रेस के पास रतनपुर में रमेश सूर्या ही एक ऐसा चेहरा है जिसे पूरे नगर में विकाश पुरुष के नाम से जाना जाता है, और उनके मैदान में उतरने से जिस गति से कांग्रेस आगे बढ़ रही है उतनी ही गति से भाजपा पीछे खिसकती जा रही है कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव लगातार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) कर नेतृत्व में शीर्ष में जा रहे है ।
भाजपा का भय रतनपुर में बढ़ता जा रहा है जहाँ एक ओर कांग्रेस लगातार प्रचार प्रसार कर वोटरों तक पहुंच रही है वही दूसरी ओर भाजपा अभी तक रतनपुर में लोगो के घर तक भी नही पहुँच पायी है कांग्रेस का ध्यान शहर में वोट जुटाने और अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में करवाने पर है आज इसी तारमतय में वार्ड 04 के बूथ क्रमांक 01 के थानापारा,यादव मोहल्ला, चपोरा रोड, चपोरा रोड मार्ग, रतनपुर कटघोरा मार्ग, काली मंदिर रोड, बड़ी बाजार दक्षिण मार्ग, शिक्षक कालोनी, बडी बाजार मध्य,बड़ी बाजार उत्तर, बाजार पारा सड़क, बाजार पारा सड़क, बड़ी बाजार दक्षिण भाग, झूलेलाल मार्ग से थाना रोड रतनपुर में समाप्त हुई, जहा पर प्रत्येक घर मे पहुंच कर कार्यकर्ताओ ने अधिक से अधिक वोट कांग्रेस को देने की अपील की, जिसके बाद बूथ क्रमांक 02 के थाना पारा,ढीमर पारा,कृष्णार्जुनी पारा,कृष्णार्जुनी पूर्वी भाग,सोनार पारा, चंद्रभान गली, सोनार पारा पश्चिम भाग,रजहापारा,बूढ़ा महादेव रोड, चावड़ा चाल,सोनार पारा प.भा. में समाप्त हुई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या,महामंत्री राजा रावत, युवा कांग्रेस महासचिव रवि रावत,जोन अध्यक्ष यासीन अली,जितेंद्र चंदेल सेक्टर अध्यक्ष रामनिहोरा कमलसेन, यमुना बैसवाड़े,शैल जायसवाल, संतोषी कश्यप, रीना मांडवा,फूल बाई, खलिहुन,मिना धीवर,शैल कुम्हरे, मिलापा बाई,शकुन बाई,सरवरी सारथी, दिहुति मांडवा,बेद बाई, संतुला, हरकुंवर,कुमारी,राजीन श्यामा,जलबाई,कलावती,दुवासा, जगबाई,देवकी बाई,सुमित्रा सहिय अन्य कार्यकर्ताजन उपस्थित रहे ।