जानलेवा हमले में घायल बुजुर्ग की मौत
खरोरा
नगर व्यापारी संघ ने मृतक के सम्मान में संकेतिक रूप से खरोरा बंद का आव्हान कर मुख्य आरोपी को पकड़ने की मांग की थी। प्रदत्त जानकारी के अनुसार जमीन बेचने व खेत पर चलने को लेकर विवाद के चलते 8 युवकों ने एक वृद्ध को पीट पीट कर घायल दिया था। मारपीट में घायल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए लोगों ने लाश को लेकर थाने में खूब हंगामा किया। खरोरा से लगे नहरडीह रोड के पास कमल फॉर्म हाऊस से लगा हुआ मृतक मोहन पिता कार्तिक नशीने 65 साल पता खरोरा वार्ड 6 का खेत है। मृतक को गंभीर हालत में अस्पताल में
भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुन गुस्साए परिजनों ने लाश को लेकर खरोरा पहुंचकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग थी। जिस पर थाना प्रभारी ने आरोपी को जल्द पकड़े जाने की बात पर मामला शांत हुआ और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अपने खेत से जाते देख आक्रोशित हुआ था पड़ोसी किसान का बेटा
मोहन नशीने अपना खेत कमल वर्मा के खेत से गुजरकर जाता है, जिसे आपत्ति करते हुए पूर्व में भी कमल वर्मा का बेटा कुलदीपक वर्मा का झगड़ा विवाद हुआ था। उक्त घटना दिवस को कुलदीपक वर्मा अपने अन्य सात साथियों के साथ अपने फॉर्म हाउस में पार्टी मना रहा था, तभी
दोपहर लगभग 1 बजे मोहन नशीने अपने खेत में खाद डालने के लिये कुलदीपक वर्मा के खेत से होते हुए जा रहा था। जिसे देख कुलदीपक वर्मा द्वारा मृतक मोहन नशीने से विवाद हो गया, अपने खेत बेचने की बात कहने लगा। विवाद बढ़ने पर कुलदीपक व उनके सात साथियों ने 65 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट की, जिसके चलते मृतक की हालत गंभीर हो गई।
रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा