एक घड़ी आधी घड़ी,पुनि अधो की आध।तुलसी चर्चा राम के, कटे कोटि अपराध।। महात्मा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पर विशेष।
पिथौरा के पुरानी बस्ती में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महात्मा गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनाई जा रही है 11 अगस्त 2024 को संध्या से प्रारंभ होकर 12 अगस्त प्रातः 7:00 बजे तक श्री रामचरितमानस का पठन-पाठन का आयोजन रखा गया है इस महती कार्य में आपकी भागीदारी हो इस हेतु आप सभी पिथौरा के पुरानी बस्ती में सादर आमंत्रित हैं।गोस्वामी तुलसीदास एक महान हिंदू कवि संत और दार्शनिक थे उनका जन्म 1532 में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में हुआ था उन्हों भगवान श्री राम के भक्ति गीतों के लिए जाना जाता है उनकी सुप्रसिद्ध रचना रामचरितमानस जो कि हिंदू समाज के लिए सबसे पवित्र ग्रंथ माना जाता है आज हर गांव में हर हिंदू परिवार में श्री रामचरितमानस ग्रंथ का पठन पाठन होता है गोस्वामी तुलसीदास एक ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ था उनके माता का नाम हुलसी और पिता का नाम आत्माराम दुबे था उनकी शिक्षा दीक्षा वाराणसी में हुई थी।और भगवान श्री राम को अपना जीवन समर्पित कर दिया।उन्होंने भगवान श्री राम की भक्ति गीत और कविताएं लिखी। आज उनका जन्मदिन के अवसर पर सीएनआई न्यूज़ परिवार आशीर्वाद प्राप्त करता है
सीएनआई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा