विधायक मंडावी के प्रयास ने लाया रंग करोड़ों के विकास कार्य हुए स्वीकृत

0

विधायक मंडावी के प्रयास ने लाया रंग करोड़ों के विकास कार्य हुए स्वीकृत

विधानसभा में 1 करोड़ 74 लाख 30 हजार के निर्माण कार्य होंगे संपादित

मोहला/मानपुर/चौकी- मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी के प्रयास से छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से मोहला- मानपुर विधानसभा में विधायक इंद्रशाह मंडावी के मांग अनुरूप मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना वर्ष 2023-24 के अंतर्गत अधोसंरचना निर्माण कार्यों तथा मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण से यात्री प्रतिक्षालय का स्वीकृति मिला है। जिसमें मुख्य रूप से सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण तथा यात्री प्रतीक्षालय निर्माण सहित कुल 1 करोड़ 74 लाख 30 हजार के निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुआ है इन कार्यों से लोगो को अधिक सुविधा प्राप्त होगी साथ ही मोहला-मानपुर विधानसभा में इंद्रशाह मंडावी के नेतृत्व में लोककल्याण के अधिक कार्य होंगे।

मानपुर विकासखंड के अंतर्गत
काड़े में यात्री प्रतीक्षालय 7.50 लाख, सरोली में सामुदायिक भवन ठाकुरदही गढ़माता मंदिर के पास 6.50 लाख तथा सामुदायिक भवन भोसू पारा 6.50 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण मुरझर 6.50 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण कमकासुर 6.50 लाख, मेढाखुर्द 5.20 लाख, गट्टेपायली 5.20 लाख, साल्हेभट्टी 5.20 लाख, भटगांव 520 लाख, दोरबा 5.20 लाख, गुभियागढ़ 5.20 लाख, कमकासुर 5.20 लाख, पुसेवाड़ा 5.20 लाख तथा मोहला विकासखंड के अंतर्गत खड़गांव रोड मोहला में यात्री प्रतीक्षालय 7.50 लाख, यात्री प्रतीक्षालय मोहभट्टा 7.50 लाख तथा सामुदायिक भवन पानाबरस 6.50 लाख, सीसी रोड नरसूटोला 5.20 लाख, तेलीटोला 5.20 लाख, तेंदूटोला 5.20 लाख, मोहभट्टा सलाम पारा 5.20 लाख, कुंजामटोला डोंगरी पारा 5.20 लाख, हेरकुटुंब 5.20 लाख, बोगाटोला ठाकुर पारा 5.20 लाख, हलामीटोला 5.20 लाख, कमकासुर 5.20 लाख, आमाडुला वार्ड क्रमांक 04 में 5.20 लाख तथा अंबागढ़ चौकी विकासखंड के गोर्राटोला में यात्री प्रतीक्षालय 7.50 लाख, ग्राम पंचायत टाटेकसा में सामुदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख, खैरी में सीसी रोड 5.20 लाख, बिहरीकला में 6.50 लाख सामुदायिक भवन का स्वीकृति प्राप्त हुआ है।

विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के निर्माण कार्य स्वीकृति होने पर जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, महामंत्री द्वय संजय जैन, राजेंद्र जुरेशिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लच्छू साबले, नोहरू कुमेटी, मीना मांझी, जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, लगनू राम चंद्रवंशी, कुमारी बाई जुरेशिया, जनपद उपाध्यक्ष सईदा खान, गमिता लोनहारे, नरोत्तम देहारी, सुजान पुरामे, रामकेवल विश्वकर्मा, बालचंद कोरेटी, दिलीप सिगने, सुरजीत सिंह ठाकुर, अब्दुल खालिक खान, कुमार कोरेटी, रामेंद्र गोआर्य, राजकुमार धुर्वे, पन्ना मेश्राम, ऋषभ ठाकुर, देवानंद कौशिक, करण बोगा, दिनेश साहू, भूषण तिवारी, भाऊ राम बांबोड़े, जवाहर बोगा, घसीया राम नाग सहित जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेताओ ने विधायक इंद्रशाह मंडावी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed