चौपाल संस्था के तत्वाधान मे स्कूल बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण किया गया

सिमगा – आज चौपाल संस्था के तत्वाधान में शासकीय प्राथमिक शाला धोबनी में चौपाल संस्था द्वारा 74 बच्चों को शिक्षण सामग्री स्कूल बैग, पेन, कापी एवं राशन आदि सामग्री वितरित किया गया I उक्त कार्यक्रम में संस्था प्रमुख अभिषेक साहू, उपाध्यक्ष प्रहलाद मिश्रा, रमेश ध्रुव, लक्षन वर्मा, मोरध्वज साहू, टिकेश्वर साहू, राकेश मिश्रा, रोशन सैनिक, मनोज कुमार चौबे, राजू साहू, विनोद साहू (पेंटर) उपस्थित थे साथ ही शाला प्रधानपाठक श्रीमती लता डहरे एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री अजय सोनी उपस्थित रहे,
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट