दुर्ग : (नेवई) गाली—गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के विरुद्ध नेवई थाना में FIR दर्ज…

दुर्ग : नेवई थाना अंतर्गत विगत दिनों सगाई समारोह कार्यक्रम के दौरान गाली— गलौज , मारपीट और जान से मारने धमकी देने का मामला सामने आया है । जिसपर आज नेवई थाना में प्रशांत ताम्रकार के विरुद्ध गाली— गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना का संक्षिप्त वितरण…
शिकायतकर्ता विकास कसेर पिता स्व: श्री राम खिलावन कसेर निवासी शंकर नगर रायपुर के द्वारा नेवई थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है । शिकायतकर्ता विकास कसेर ने आरोप लगाए हैं कि दिनांक 16/01/24 को सगाई समारोह में शामिल होने रिसाली गया था जहां समय लगभग 10 :30 बजे, वहा प्रशांत ताम्रकार 45 वर्षीय ने बिना मतलब के मुझपर अचानक से मेरे साथ गाली-गलौज, मारपीट किया गया और मुझे जान से मरने धमकी दिया गया। वही नेवई थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रशांत ताम्रकार के विरुद्ध धारा 294,323,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।