जनप्रतिनिधियों की उदासीनता या अधिकारियों की मनमानी मजदूरों को नही बटा टिफिन डब्बा?
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सरकार के समय खरिदा गया टिफिन डब्बा वर्तमान मे गोदाम मे सील ?
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।
छुरिया ;- राजनीति मे अक्सर देखा गया सत्ता सरकार बदलते ही सबसे पहले सरकारी अमला सत्ता सरकार से बेदखल नेताओं व जनप्रतिनिधियों से मुह मोड़ लेते है, हालात ये होते है, हाल ये होता है कि पुराने सरकार के समय मे गरीब मजदूर किसानों के लिए बनाए योजनाओं को ठंडे बस्ते मे डाल कर खामोशी अख्तियार कर लेते है, सरकारी अमला की इसे मजबूरी कहा जा सकता है,क्योंकि पूर्व सरकार के समय बनाए गए योजनाओं पर वे मेहनत करते है,तो नई सरकार के मुखिया के नाराजगी का सामना करना पड़ेगा,बड़े से लेकर छोटे अधिकारी का अपने मर्जी से कुछ भी निर्णय लेने का साहस नही होता क्यों उसके बाद उसका अंजाम क्या होगा ? उन्हें मालूम होता है ।
👉पूर्व भाजपा सरकार के समय मनरेगा मजदूरों के लिए खरिदी किया गया डब्बा गोदाम मे सील
राजनांदगांव जिला मे छुरिया जनपद जिसमे हर वक्त कुछ न कुछ मामले होते है, उसके चलते हमेशा चर्चा मे रहता है, यहाँ पूर्व मे भाजपा सरकार के समय जब डॉ. रमन सिह मुख्यमंत्री थे उस वक्त छुरिया जनपद मे मनरेगा मजदूरों को भोजन रखने 21853 नग टिफिन डब्बा खरिदी किया गया था खबर है ,एन वक्त पर विधानसभा चुनाव का घोषणा होने से आचारसंहिता लग गया और टीफीन डब्बा जीस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री का तस्वीर लगा हुआ है ,उसे मजदूरों को बाटा नहीं गया चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और प्रदेश मे काग्रेंस की सरकार बनी फीर क्या था अधिकारीयो ने उक्त टिफिन डब्बो को बजाए बाटने के उसे गोदाम मे डलवा कर लाक करने मे ही अपना खैर समझा और आज जब प्रदेश मे भाजपा सरकार आ गया तब उक्त टीफीन डब्बे को किसी जवाबदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने गोदाम से निकलवा कर गरीब मजदूरों को बटवाने का पहल तक नही किया है, बड़े अधिकारी जब क्षेत्र मे दौरे पर होते है , तब ग्रामीण क्षेत्र का सरकारी अमला सारी ताकत उन अधिकारीयो के जी हुजूरी पर लगा देते है , वहीं सत्ता सरकार के सांसद मंत्री या विधायक क्षेत्र के दौरे पर होते है, तब सत्ता दल के चंद स्थानीय नेता अपना कद बढ़ाने जनहित का मुद्दा छोड़ अधिकारी ठेकेदारों के शिकवा शिकायत व फोटो खिचवाकर अपने को महिमामंडित करने मे लग जाते है।
👉अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्रीमती किरण वैष्णव
इस मामले शासन स्तर चर्चा व मार्गदर्शन लेकरअतिशीघ्र टीफीन डब्बा मजदूरों को बटवाया जाएगा
👉मनरेगा प्रोग्राम ऑफिसर पटौदी जनपद पचायत छुरिया
मनरेगा मजदूरों के लिए पूर्व भाजपा सरकार के समय खरिदी किया गया टीफीन डब्बा cउच्च अधिकारी के निर्देश नही मिलने के चलते वर्तमान मे गोदाम पर रख दिया गया है।
सी ई ओ देवागान छुरिया का कहना है की जनपद मे गोदाम मे टिपिन है लेकिन पूर्व का होने के कारण किनको बाटना उसका आदेश और सूची नहीं आया है।