भाटापारा रेलवे स्टेशन की प्रमुख मांगों को लेकर DRM से हुई चर्चा, अमृत भारत योजना के कार्यों को शुरू करने का आश्वासन

0

मोहम्मद अजहर हनफी जिला ब्यूरो प्रमुख बलौदाबाजार-भाटापारा 

भाटापारा:- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) श्री दयानंद जी से शनिवार को स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने भाटापारा रेलवे स्टेशन की प्रमुख मांगों पर चर्चा की। इस दौरान स्टेशन मास्टर अजय कुमार भी मौजूद रहे।

समिति के सदस्यों ने DRM को एक ज्ञापन सौंपकर स्टेशन की कई जरूरी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि बैठक में समिति के प्रमुख मुकेश थरानी, रविंद्र जैन, सुरेश भानुशाली, राजेश शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

मांग पत्र में शामिल प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

  1. अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर रुका हुआ निर्माण कार्य तुरंत पुनः शुरू किया जाए।
  2. स्टेशन के सामने लगभग दो वर्षों से बंद पड़ी सड़क को खोला जाए।
  3. नए बने आंतरिक पुल (अंडर ब्रिज) का निरीक्षण कराया जाए, क्योंकि बारिश में ऊपर से तेज पानी गिरने से उसे क्षति पहुंचने का खतरा है। साथ ही अंडर ब्रिज में पर्याप्त रोशनी और रंग-रोगन की व्यवस्था की जाए।
  4. स्टेशन के सामने ऑटो वालों द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए पार्किंग स्थल को हटाकर व्यवस्थित किया जाए।
  5. साइकिल स्टैंड पर यात्रियों को गाड़ी खड़ी करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु गार्ड तैनात किए जाएं, ताकि यात्रियों को गाड़ी लॉक होने की समस्या का सामना न करना पड़े।

इसके अलावा, अमरजीत सलूजा ने माता दीवाला वार्ड (बजरंग वार्ड) में लिफ्ट की गंभीर समस्या उठाई, जिस पर DRM साहब ने तत्काल इसे चालू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

ट्रेनों के स्टॉपेज और विस्तार की मांग

स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति ने जोन की कई प्रमुख ट्रेनों के भाटापारा में स्टॉपेज और उनके मार्ग विस्तार की मांग भी की:

  • वंदे भारत एक्सप्रेस (बिलासपुर-नागपुर) 20825/20826
  • बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस 22939/22940
  • बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12851/12852
  • सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 12771/12772 का मार्ग भाटापारा होते हुए बिलासपुर तक बढ़ाया जाए।
  • दुर्ग-हटिया के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन 08185/08186 को नियमित ट्रेन के रूप में चलाया जाए।
  • हावड़ा-नांदेड़ एक्सप्रेस 12767/12768 का स्टॉपेज भाटापारा में किया जाए।

इस अवसर पर समिति के सदस्य अमरजीत सलूजा, मुकेश थारानी, सुरेश भानुशाली, रविंद्र जैन, राजेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण सोनी, बलवंत सिंह सलूजा, बबलू चावला और राजा गुम्बर आदि उपस्थित थे।

DRM श्री दयानंद जी ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और उन्हें संबंधित विभागों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *