ग्राम आंतरगांव पाइप लाइन विस्तार कर पेयजल समस्यायों का निदान किया जायेगा:-किरण रविन्द्र वैष्णव

सीएन आई रिपोर्टर -विजय निषाद
छुरिया :- आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव जी खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत आंतरगांव में पंचायत द्वारा किए गए बोर खनन का निरीक्षण की। यह बोर से पाइप लाइन विस्तार के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव के प्रयास से कलेक्टर राजनांदगांव से तुरंत चर्चा की गई ।

जल्द से जल्द पाइप लाइन का विस्तार का कार्य किया जायेगा।पाईप लाईन विस्तार होने से ग्राम वासियों को इसका लाभ मिलेगा और स्वछ जल घरों तक पहुंचेगा।यह बोर से 24 घंटे तेज रफ्तार से जल निकलता है। जिससे ग्राम वासियों की पेयजल की समस्या दूर होगी व उन्हें स्वछ जल मिल सकेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने स्वयं बोर का पानी भी पी। निश्चित रूप से यह जल से ग्राम वासियों पानी मिलेगा। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री रविन्द्र वैष्णव,जिला पंचायत सदस्य बिरम मंडावी, जनपद सदस्य भारती देवांगन, ग्राम के संरपच खुशबू साहु,सीता वैष्णव , सुरेश साहु ग्राम पटेल व पीएची विभाग के अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।
