हथबंद रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का भव्य स्वागत डॉ दौलतराम पाल

लंबे इंतज़ार के बाद ट्रेन का पुनः ठहराव शुरू, क्षेत्रवासियों ने जताई खुशी
सांसद बृजमोहन अग्रवाल और मंत्री टंकराम वर्मा के प्रति आभार व्यक्त
सिमगा, हथबंद:- लंबे समय से बंद पड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का हथबंद रेलवे स्टेशन पर पुनः ठहराव शुरू होने से क्षेत्रवासियों में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई। सोमवार को ट्रेन के आगमन पर स्टेशन परिसर में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जैसे ही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुँची, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा कर ट्रेन का अभिनंदन किया। तिरंगा लहराते हुए बच्चों और युवाओं ने माहौल को देशभक्ति और उत्साह से भर दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव, सिमगा जनपद अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल, विधायक प्रतिनिधि करण वर्मा, डॉ. उत्तम विश्वास, मंडल उपाध्यक्ष धन्ना निषाद, शाला विकास समिति उपाध्यक्ष जित्तू यादव, संतोष दीवान, ओमप्रकाश वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष कल्याण ध्रुव,विजय निषाद, विमल वर्मा, बबलू पटेल, सरपंच प्रतिनिधि नरेश अनंत, मीडिया प्रभारी मंडल प्रकाश पाल, सोसल मीडिया प्रभारी धनी राम रजक पंच मूलचंद टंडन,ओंकार साहू, पत्रकार चिंताराम साहू राजेश प्रजापति, मोनू समुद्र ,और मनोहर निषाद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्वागत समारोह में समाजसेवी महिलाओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इनमें अखिलेश्वरी शुक्ला, विद्या वर्मा, मनीषा टंडन, अर्चना वर्मा और मंडल महामंत्री प्रेमलता वर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पुनः स्टॉपेज के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं मंत्री टंकराम वर्मा का आभार व्यक्त किया भव्य आयोजन से हथबंद रेलवे स्टेशन उत्सव स्थल में तब्दील हो गया। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के नियमित संचालन की उम्मीद जताई।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट