समृद्ध राष्ट्र के निर्माण हेतु नशा मुक्त समाज की आवश्यकता: डॉ चिन्मय पण्ड्या

0


दिनांक 06 जनवरी 2025

समृद्ध राष्ट्र के निर्माण हेतु नशा मुक्त समाज की आवश्यकता: डॉ चिन्मय पण्ड्या
डॉ पण्ड्या चार दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के बाद आज हुए हरिद्वार के लिये रवाना

रायपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या अपने चार दिवसीय छत्तीसगढ़/उड़िसा प्रवास के बाद आज नियमित विमान से हरिद्वार के लिये रवाना हुये। वे 3 जनवरी को रायपुर पहुंचे थे। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी प्रज्ञा प्रकाश निगम ने बताया कि इस दौरान वे अलकतरा, कोरबा, कुसमुण्डा, कोतबा, बरगढ़, बरमकेला, कठिया, मुढ़ैना, गरियाबंद, नवापारा (राजिम) में स्थानीय गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24, 51, 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित हुए। वे 6 जनवरी को दोपहर नियमित विमान से हरिद्वार के लिये रवाना हुए। डॉ पण्ड्या ने जाते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम के ननीहाल छ.ग. में आकर उन्हे यहां के परिजनों से जो स्नहे, प्यार व सम्मान मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता। पूज्य गुरुदेव के विचारों का स्मरण करते हुए कहा कि जीवन का असली उद्देश्य भीतर स्थित देवत्व का जागरण करना है। हम सभी के भीतर देवत्व का बीज विद्यमान है, जिसे जगाने के लिए हमें प्रयासरत रहना चाहिए। आज बहुत अधिक संख्या में युवा वर्ग नशे की ओर जा रहा आज नशा मुक्ति और समाज के आत्मसुधार की आवश्यकता है। नशा केवल व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक क्षमताओं का ह्रास नहीं करता, बल्कि यह उसके परिवार और समाज की नींव को भी कमजोर करता है। नशा मनुष्य को उसकी वास्तविकता से दूर कर देता है। गुरुदेव हमें सिखाते हैं कि एक नशा मुक्त समाज ही उज्ज्वल समाज का निर्माण कर सकता है।
इस दौरान विमानतल पर शांतिकुंज हरिद्वार से छ.ग. के प्रभारी श्री सुखदेव निर्मलकर, गायत्री परिवार छ.ग. की जोन समन्वयक श्रीमती आदर्श वर्मा के साथ लच्छुराम निषाद, डॉ. गोपाल शर्मा, पुस्कर जी, संतोष यदु, अमित डोये, प्रज्ञा प्रकाश निगम, हरीश गांधी, श्रीमती मुक्ता पाठक सहित अनेक गायत्री परिजन उपस्थित थे।

प्रेषक
प्रज्ञा प्रकाश निगम
मीडिया प्रभारी
गायत्री परिवार रायपुर (छ.ग.)
मोबा. 9827945358

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *