ग्राम सीताकसा मे डोंगरगांव पुलिस द्वारा “आपकी पुलिस आपके द्वार” बैनर तले लगाया चलित थाना

0

ग्रामीणों ने साझा किया अपना अनुभव , पहली बार कोई थाना प्रभारी आया है ग्राम सीताकसा , अपने बीच पाकर हुये उत्साहित ,
थाना डोंगरगांव दिनांक 01.02.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे “आपकी पुलिस आपके द्वार” बैनर तले “जन चौपाल” ग्राम सीताकसा मे लगाया गया जिसमे पुर्व सरपंच ,पटेल, पंच, कोटवार एवं महिला समुह के सदस्यगण व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्हे वर्तमान मे होने वाले सायबर अपराध जैसे लिंक के माध्यम से , OTP के माध्यम से, वाटसअप के माध्यम से , फेसबुक मेसेंजर के माध्यम से किये जाने वाले फ्रॉड कर पैसो की ठगी करने के संबंध मे विस्तृत जानकारी दिया गया तथा यह बताया गया है कि किसी भी अनजान लिंक को ना खोले, तथा बैंकों के कर्मचारी बनकर खाता बंद करने , एटीएम बंद करने ,पैसा दुगना करना , कंपनी के तरफ से ऑफर आने के नाम पर ,आधार , पेन कार्ड , बैंक खाता का केवायसी करने के नाम पर करने वाले ठगी के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया है । साथ ही शासन द्वारा जारी “अभिव्यक्ति एप “ के उपयोगिता, वाहन डायल 112 , E- बीट के बारे मे जानकारी दी गई जिससे उपस्थित जनसामान्य के द्वारा लाभान्वित होकर अपना खुशी जाहीर किये ।

सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *