साहू समाज हथबंद परिक्षेत्र में दीपावली मिलन एवं पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को साहू समाज हथबंद परिक्षेत्र के नव निर्वाचित सदस्यों एवं ग्राम प्रमुखों का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज में नव निर्वाचित अध्यक्ष कुंजराम साहू को पूर्व अध्यक्ष टीकाराम साहू द्वारा औपचारिक रूप से परिक्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया।
कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य सदस्य एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष टीकाराम साहू ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज में एकता, सहयोग और विकास के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों में –
कुंजराम साहू (अध्यक्ष), सुखराम साहू (उपाध्यक्ष), मंजू साहू (महिला उपाध्यक्ष), जामुल साहू (सचिव), भुनेश्वरी साहू (महिला सचिव) सहित रामू साहू, हरि साहू, बिसौहा साहू, महेंद्र साहू, हेमकुमार साहू, भोला साहू, महेश साहू, ऋतुराज साहू, रविशंकर, मालिकराम, जितेंद्र साहू, महेश, दिलीप, प्रेमनारायण, हरिराम, रमेश साहू, परेटन साहू, बेदराम, रामलाल, महेश कुमार, श्याम बाई साहू, तिलक साहू, अहिल्या साहू, अमृत साहू, ईश्वर साहू , सिमगा तहसील मीडिया प्रभारी ओंकार साहू आदि सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। समारोह में सामाजिक एकता और प्रगति के नए संकल्प के साथ दीपावली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
