जिला सिवनी मध्यप्रदेशकंजई के विद्यालय के शिक्षक अपनी मन मर्जी , 2 बजे स्कूल की छुट्टी कर दी….

0
  • जिला सिवनी के अंतर्गत शा.उन्न. प्रा.शाला कंजई के विद्यालय के शिक्षक अपनी मन मर्जी के मालिक बन गये है ,जो विद्यालय परिषद को अपने मन के मुताबिक बंद करके चले जाते है ,प्राथमिक शिक्षक डीलनलसिंह पटले द्वारा मंगलवार को विद्यालय 2 बजकर 18 मिनट में स्कूल बंद कर चले गये । जब हमारी प्रेस टीम को इसकी सूचना मिली तो विद्यालय परिषद कंजई मै जाकर देखा तो विद्यालय मै ताला लटका मिला ,विद्यालय परिषद के पास खेल रहे बच्चो से पूछा गया कि विद्यालय मै कितने शिक्षक आये थे ?तो बच्चो के द्वारा बताया गया दो शिक्षक आये है ,और खाना खिलाकर सर ने छुट्टी की घंटी बजा दी ।इसके बाद विधालय के अध्यक्ष संदीप यादव से बात की ऐसा कोई आदेश नही दिया गया है कि जो शिक्षा विभाग ने तो संदीप यादव ने बताया कि आज पोला का त्योहार है सर लोग घर आये थे जल्दी छुट्टी कर दे ऐसा बोल रहे और ऐसा कोई आदेश नही आया जल्दी छुट्टी करने का।लेकिन शिक्षा नीति को तार तार रहे कंजई के प्राथमिक शिक्षक ,जिसकी सूचना फोन काँल के माध्यम से जनशिक्षक अधिकारी को दी गई, ओर लाईन मै लेकर बात कराया गया और जनशिक्षक अधिकारी के द्वारा शिक्षक को जल्दी छुट्टी देने का कारण पूछा गया लेकिन बङी आसनी के साथ डीलनसिह पटले के द्वारा बताया गया है कि आज पोला का त्योहार है और बच्चो के द्वारा कहा गया है कि जल्दी छुट्टी कर दो करके ऐसी सफाई प्राथमिक शिक्षक के द्वारा जनशिक्षक अधिकारी को दी गई। लेकिन जनशिक्षक अधिकारी ने फटककार लगाते हुये कहा गया है कि आप तुरंत विद्यालय जाओ और खोलो लेकिन प्राथमिक शिक्षक डीलनलसिंह ने जनशिक्षक के आदेश नकारते उनका आदेश का पालन की आवेहलना की गई और जनशिक्षक के द्वारा आसवन दिया गया है कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा अब इस खबर के बाद वरिष्ठ अधिकारी किस प्रकार की कार्रवाई करते है या मोन रहेगे पूछता है शिक्षक विभाग से ?? जिला ब्यूरो छब्बी लालकमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed