जिला सिवनी मध्यप्रदेशपलारी चौकी प्रभारी रंगे हाथ धरे गए 6 हजार की रिश्वत लेते

सी एन आई न्यूज सिवनी – दिनांक 11/06/2025 पुलिस विभाग के हर बोर्ड पर लिखा होता है देशभक्ति जनसेवा लेकिन कुछेक ऐसे पुलिस अधिकारी कर्मचारी होते है जो देशभक्ति जनसेवा को बदनाम करने से भी नही चूकते सरकार द्वारा जब भी कोई पुलिस कर्मी या अधिकारी द्वारा अच्छा काम किया जाता है उसे पुरूस्कृत किया जाता है लेकिन कुछेक अधिकारी कर्मचारी वर्दी पहनने के बाद खाई जाने वाली कसमो को शायद भूल जाते है और देशभक्ति जनसेवा को भूलकर उल्टे काम करने में जुट जाते है जिसकी वजह से सारा महकमा बदनाम होता है कुछ ऐसा ही मामला केवलारी जनपद के पलारी पुलिस चौकी में पदस्थ राजेश कुमार शर्मा कार्यवाहक उपनिरीक्षक को महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए महेश राय निवासी समनापुर पोस्ट डोकरराजी की शिकायत पर 6 हजार की रिश्वत लेते हुए कार्रवाई की गई है। जिसमें बताया गया कि आवेदक महेश राय पिता कंचनलाल राय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम समनापुर पोस्ट डोकररांजी पुलिस चौकी पलारी जिला सिवनी द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की कि दिनांक 7 मई 2025 को मेरे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 22 एबी 4308 जिसमें थ्रेसर लगा था से गांव की महिला नर्मदा मरावी के पैर में चोट लग गई जिसका मामला पुलिस चौकी पलारी में कायम हुआ मामले को कमजोर करने के एवज में पुलिस चौकी प्रभारी राजेश शर्मा के द्वारा 15000 रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक 11 जून 2025 को पुलिस चौकी पलारी थाना केवलारी में चौकी प्रभारी कार्यवाहक उप निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा को रिश्वत राशि 6000 – लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)ठ, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट