जिला सिवनी मध्यप्रदेशमुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दो रोजगार सहायकों को किया बर्खास्त
जिला सिवनी मध्यप्रदेश
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दो रोजगार सहायकों को किया बर्खास्त
सी एन आई न्यूज सिवनी / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पवार नवजीवन विजय द्वारा आज शुक्रवार को दो ग्राम रोजगार सहायक तोमेन्द्र क्षीरसागर ग्राम पंचायत खामी एंव धनराज ठाकरे ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सोनखार जनपद पंचायत केवलारी की सेवा समाप्ति का आदेश कार्यालय ग्राम पंचायत खामी में बैठकर शराब पीने के कारण जारी किया गया है । ज्ञात हो कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केवलारी के माध्यम से प्राप्त पत्र द्वारा दिनांक 09.07.2024 को सूचित किया गया कि दिनांक 01.07.2024 को लगभग 8ः30 बजे रात्रि में तहसीलदार केवलारी के द्वारा दूरभाष पर जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायत कार्यालय खामी में सचिव एवं मेट मघपान कर रहे है ततपश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केवलारी द्वारा तत्काल क्षेत्र के पंचायत समन्वय अधिकारी डी.एल.डेहरिया एवं खामी के सचिव को रात्रि 9ः30 बजे भेजा गया। जांच अधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन एवं पंचनामा, फोटोग्राफ्स एवं ब्यान सहित प्रस्तुत किया गया ।
जांच अधिकारी डी.एल. डहेरिया पंचायत समन्वय अधिकारी द्वारा दिये गये कथन सोमेश्वर तुरकर ग्रामवासी, सरपंच गनपत लाल माठे खामी, उपसरपंच नरेन्द्र कुमार बिसेन खामी के कथनों एवं पंचनामा परिशीलन करने पर यह पाया गया कि तोमेन्द्र क्षीरसागर सोनखार, धनराज ठाकरे, नंदराम एवं जयपाल सिंह भोयर मेट के द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में मद्यपान करते पाये गयेे दोनो ग्राम रोजगार सहायक पर विधि विरूध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केवलारी के द्वारा की गई अनुशंसा पर पहले दोनों रोजगार सहायको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसका जबाव संतोष प्रद ना पाये जाने पर तोमेन्द्र क्षीरसागर ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खामी एवं धनराज ठाकरे ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सोनखार जनपद पंचायत केवलारी को विधि विरूध कृत्य के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी द्वारा दोनों ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई ।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट