जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र कुमार मसिया ने बोरखनन के लिए किया भूमीपूजन

0

▶️जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र कुमार मसिया ने बोरखनन के लिए किया भूमीपूजन

▶️ मुख्य आतिथ्य मे शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

*▶️ मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी —– ग्राम पंचायत अरजकुंड के पूरे वनांचल क्षेत्र में प्रसिद्ध मामा भांजा मोड़ पर आश्रित ग्राम बेलरगोंदी के शीतला मंदिर में पेयजल आपुर्ति के लिए बोरखनन के लिए मुख्य आतिथ्य के रूप में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र कुमार मसिया जी के करकमलों से बोरखनन के लिए भूमिपूजन किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया ।

भूमीपूजन कार्यक्रम में अरजकुंड सरपंच मनोज कोरटिया , कौड़ीकसा सरपंच योगेंद्र कोड़ापे , धनेश कोलियारा , मंदिर के पूजारी धरम जी तथा पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही ।

जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने इस सौगात के लिए मसिया जी आभार प्रकट किया ।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *