जिला पंचायत सीईओ ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य और मतदान केंद्रों की व्यवस्था का किया निरीक्षण

0

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए अंतिम तिथि 11 सितंबर 2023 निर्धारित

कवर्धा 2 सितंबर 2023। आगामी निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने अभियान चलाकर 18 वर्ष पूरा कर चुके सभी नागरिकों और जिन-जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नही जुड़े है, उनका नाम जोड़ने और मृत्यु के बाद जिन मतदाताओं का नाम वर्तमान में है ऐसे मतदाताओं का नाम विलोपित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। इसी कड़ी में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने आज कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर क्रमांक 20 के 10 मतदान केंद्रों एवं सेक्टर क्रमांक 21 के 13 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 228, 229, 230 प्राथमिक शाला भवन एकता चौक कवर्धा एवं 233 एवं 234 वाचनालय कवर्धा का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुराना कचहरी पारा स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 214, 215, 216 एवं 217 का भी निरीक्षण किया तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अवलोकन किया।


      जिला पंचायत ने निरीक्षण कर निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के अनुसार मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, छाया, नेटवर्क कनेक्टिविटी, मतदान केन्द्रों का नाम लेखन आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ को अपने क्षेत्र के नए मतदाताओं, दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की जानकारी रखते हुए सभी का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अभिहित अधिकारी एवं बीएलओ से अब तक प्राप्त कुल आवेदन तथा बीएलओ एप्प में एंट्री आदि के सबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने फार्म 06, 07, 08 को एप के माध्यम से ऑनलाइन करने के लिए निर्देशित किया।


  उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने संशोधन करने के लिए पूर्व में निर्धारित तिथि 31 अगस्त थी, जिसे आगे बढ़ाकर 11 सितंबर 2023 किया गया है। सभी मतदान केन्द्रों में 2 सितंबर शनिवार एवं 3 सितंबर रविवार को पूर्व की भांति विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें बूथ लेवल अधिकारी कार्यालयीन निर्धारित समय अवधि में आवश्यक फॉर्म के साथ उपस्थित होकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य कर रहे है। 11 सितंबर तक प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 28 सितंबर 2023 तक किया जाकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूर्व की भांति 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *