जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोलासे वर्तमान जनपद सदस्य चुम्मन साहू ने की अपनी दावेदारी

0

छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।

साहू बाहुल्य क्षेत्र होने से दावेदारी होगी सशक्त

छुरिया। विगत दिनों जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 के जनपद सदस्य चुम्मन साहू ने खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू की अगुवाई में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला सामान्य मुक्त सीट से दावेदारी करते हुये अपने बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र पार्टी पर्यवेक्षक श्री कमलजीत सिंह पिन्टु को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रीतेश जैन की उपस्थिति में दिया। चूंकि ख्ुाज्जी विधान सभा का गैंदाटोला क्षेत्र साहू बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण चुम्मन साहू की दावेदारी किसी दूसरे उम्मीदवार की दावेदारी की अपेक्षा अपने आप में एक मिशाल कायम कर सकती है। क्योंकि श्री चुम्मन साहू का गृह ग्राम कल्लूटोला (कल्याणपुर ) क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला सामान्य मुक्त सीट में आता है और अपने सरल, सहज, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री चुम्मन साहू वर्तमान में जिला संगठन में महामंत्री होने के साथ साथ जनपद सदस्य भी हैं और जिला पंचायत क्षेत्र गैंटाटोला में दावेदारी कर रहे हैं। प्रारंभ से ही कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही के रूप में अपने आपको संगठित रखते हुये पूर्ण ईमानदारी और बेदाग छवि को बरकरार रखते हुये कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवायें देते हुये अपने साहू समाज के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुये सामाजिक पदों पर अपनी भूमिका बरकरार रखी हुई है।
जैसा कि राजनांदगांव जिला पंचायत में 13 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनमें से 8 महिलाओं के लिये आरक्षित है। और खुज्जी विधान सभा में 4 क्षेत्र में से 2 महिलाओं के लिये आरक्षित है और शेष 2 मुक्त हैं चूंकि क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला सामान्य मुक्त सीट में आता है जिसमें श्री चुम्मन साहू की दावेदारी सशक्त दिखाई देती है यदि इस मुक्त सीट में भी महिला को उम्मीदवार बनाया जाता है तो फिर पुरूष उम्मीदवार के साथ अन्याय होगा इस बात पर खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू को विचार विमर्श कर साहू समाज के स्वच्छ छवि के कांग्रेस पुरूष उम्मीदवार श्री चुम्मन साहू के 25 वर्षीय अनुभव के आधार पर प्राथमिकता से उम्मीदवार बनाना पार्टी हित में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *