जनपद सदस्य सुरेश साहू द्वारा शा. उ. माध्यमिक विद्यालय दामाखेड़ा में शिक्षक सम्मान का आयोजन किया

बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत कबीर नगर दामाखेड़ा में जनपद सदस्य सुरेश साहू द्वारा शा. उ. माध्यमिक विद्यालय दामाखेड़ा में शिक्षक सम्मान का आयोजन किया गया। जनपद सदस्य सुरेश साहू के द्वारा सभी शिक्षक को मूमेंट देकर सम्मान किया गया वही सरपंच कमलेश साहू व पंच राहुल साहू द्वारा साथ में पेन, डायरी से भी सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य सुरेश साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कार्य एवं समाज के प्रति उनके योदान के फलस्वरूप हम सभी शिक्षक को अपना सबसे बड़ा आदर्श मानते हैं। शिक्षक केवल कक्षा तक सीमित नही होता बल्कि वह एक अच्छा मार्गदर्शक एवं सलाहाकार भी होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें नैतिक एवं सांस्कृतिक षिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके शारीरिक, मानसिक विकास के लिऐ खेल-कुद एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे जिले के बच्चे आने वाले समय में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में भी अपने जिले का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिमगा के व्यवहार न्यायलय के न्यायधीश ने कहा कि आज उनकी सफलता में उन्हें बचपन में पढ़ाए गए शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनका व्यक्तित्व निर्माण करने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कबीर नगर दामाखेड़ा के सरपंच कमलेश साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों को सही राह दिखाकर उनमें शैक्षणिक, बौद्धिक, नैतिक मूल्यों का विकास करते है। जिसके माध्यम से सभ्य समाज का निर्माण होता है।



CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट