छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन का तिल्दा-नेवरा मे जिला स्तरीय बैठक संपन्न।
तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन का जिला स्तरीय बैठक तिल्दा-नेवरा नगर में संपन्न हुआ। रायपुर, जिला स्तरीय बैठक बीते दिन रविवार को छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश संरक्षक टी एस सिंह कंवर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । बैठक की शुरुआत निर्धारित समय में की गई । तिल्दा-नेवरा नगर के विश्राम गृह में आहूत बैठक में प्रदेश संरक्षक टी एस सिंह कंवर के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे , प्रदेश उपाध्यक्ष वेदभूषण सनेही के अलावा अन्य पदाधिकारी शरीक हुए ।जिला स्तरीय बैठक में पत्रकार हित को लेकर विशेष चर्चा किया गया, वहीं शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रिंट , इलैक्ट्रोनिक व सोशल मिडिया के माध्यम से जनता तक पहूचाने पर बल दिया गया ।
बैठक के शुरूआत के पूर्व अतिथियों का पुष्पहार व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया वहीं पदाधिकारियों व सदस्यों को नियुक्त पत्र एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया । गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन जो कि पत्रकारों व कलाकारों का महासंघ है , जो शासन के योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करती है । खबर प्रकाशन के साथ साथ शासन व जनता के मध्य सेतु का काम करने वाले छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन जनहितकारी योजनाओं से जनता को लाभ मुहैया कराने के प्रति भी कटिबद्ध है । जिलास्तर बैठक में धरसीवां, खरोरा , सिमगा , सहित अन्य ब्लांक के पत्रकार गण शरीक हुए वहीं छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे, प्रदेश उपाध्यक्ष वेदभूषण सनेही , प्रदेश संयोजक दशरथ साहू , प्रदेश स्वास्थ्य सलाहकार डां संजय निराला, राज्य शिष्टाचार अधिकारी टोपेश ध्रुव, प्रदेश समन्वयक मनजीत सिंह , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत, जिला महासचिव ज्योतिष कुमार साहू, जिला सचिव चंद्रशेखर यदू,, जिला मिडिया प्रभारी अजय नेताम विधानसभा अध्यक्ष रोहित वर्मा, विधानसभा कोषाध्यक्ष प्रेम कोशले ब्लांक अध्यक्ष अविनाश वाधवा, सिमगा ब्लांक अध्यक्ष थानेश्वर साहू, ब्लांक उपाध्यक्ष तिल्दा प्रकाश जोशी ,ब्लांक कोषाध्यक्ष हरिराम मार्कंडेय, ब्लांक महासचिव सौरभ यादव ,सिमगा ब्लांक उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा ,ब्लांक कोषाध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लांक महासचिव मनीषा टंडन, , पंकज साहू, राजेन्द्र वर्मा, रामेश्वर जांगड़े , हेमंत साहू ,विनय वर्मा, अभिषेक वर्मा, प्रेम वर्मा, अनील निर्मलकर ,करण यदू , राज्यवर्धन बिनकर , सहित अन्य पत्रकार गण शरीक हुए।
रिपोर्टर अजय नेताम