आवारा और घुमंतू पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

0


भारत साहू- आवारा और घुमंतू पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जिला स्तरीय समिति गठित
बालोद, 21 अगस्त 2025
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग व प्रमुख सड़को पर विचरण करने वाले आवारा और घुमंतू पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु” कियान्वयन के संबंध में जिला स्तर पर “जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष जिल कलेक्टर होंगे। समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, सीएमओ नगर पालिका, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा, उप संचालक कृषि और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे। गठित समिति द्वारा प्रत्येक मास में जिले के आवारा घुमन्तु पशुओं के प्रबंधन और दुर्घटनाओं, समस्याओं के समाधान से संबंधित कार्यों की समीक्षा और सुधारात्मक उपाय हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा। जिले में उक्त समिति के गठित होते हुए त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी गई है, विगत रात्रि जिले के विभिन्न प्रमुख सड़कों में घूमने वाले पशुओं को सड़क से दूर ले जाने की कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed