जिला केसीजी खैरागढ़-किसानो के नाम पर फर्जी केसीसी लोन निकालकर 13 किसानो को 50 लाख का चूना लगाने वाले दो आरोपी गिरप्तार
जिला केसीजी खैरागढ़-किसानो के नाम पर फर्जी केसीसी लोन निकालकर 13 किसानो को 50 लाख का चूना लगाने वाले दो आरोपी गिरप्तार
तत्कालीन बैंक कर्मी सहित दूसरे फरार आरोपी की तलाश मे जूटी मोहगांव पुलिस
खैरागढ़ । मोहगांव थाना क्षेत्र के भोलेभाले किसानो को ठगी कर उनके नाम से बैंक में दूसरो को खड़ा कर केसीसी लोन निकालकर लाखो का फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को मोहगांव पुलिस ने गिरप्तार किया है। मोहगांव थाना इलाके मे जांच में फिलहाल 13 ऐसे प्रकरण सामने आए है जिसमे 13 किसानो से फर्जी केसीसी लोन के नाम पर लगभग 50 लाख रू की ठगी की गई है। मामले मे ठगी करने के मास्टरमाइंड आरोपी ललित शर्मा पैलीमेटा और जीवनलाल गोड़ बेंगरी को पुलिस ने गिरप्तार किया है। जबकि एक मुख्य आरोपी निखिल श्रीवास्तव बेन्द्रीडीह पाडादाह की कोरोना के दौरान मौत हो चुकी है। पुलिस जांच मे मामले में संलिप्त मिले स्टेटबैंक गंडई के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अरविंद देवांगन और दूसरे फरार आरोपी प्यारे पोर्ते दरबानटोला को पुलिस टीम गिरसार करने निकली T है । एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि ठगी के मास्टरमाइंड ललित शर्मा साथी आरोपी निखिल श्रीवास्तव और बैंक कर्मचारी के साथ मिलकर मोहगांव क्षेत्र के गरीब और भोलेभाले किसानो का फर्जी तरीके से केसीसी लोन निकालकर किसानो को चुना लगा रहे थे । मामले लगातार 2013 से जारी था। अब तक पुलिस को मिले शिकायत मे 2013 मे बेलगांव के किसान मनहरण मेरावी के नाम एकलाख 40 हजार रू, लमरा के लतमार निर्मलकर के नाम स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख, 2014 मे खैरानवापारा के तिभाल मेरावी के नाम से 4 लाख, दरबानटोला की लगनी बाई के ऋण पुस्तिका और जमीन का कागजात प्यारे पोर्ते के माध्यम से मंगाकर महिला के फर्जी वोटर आईडी बनाकर किसी अन्य व्यक्ति को लगनी बाई बनाकर बैंक में उपस्थित कर उसके नाम से 2 लाख 80 हजार 2015 मे लमरा की देवकी बाई ओर देवराम निर्मलकर से 5 लाख 20 हजार रू लेकर बैंक मे फिक्स डिपाजिट करने के नाम पर फर्जी पासबुक देकर पूरी राशि की धोखाधड़ी करने, 2016 मे लमरा के तोरन कंवर से एसबीआई गंडई से 5 लाख रू का केसीसी लोन की धोखाधड़ी, मानपूर के जेठू यादव से 4 लाख, पैलीमेटा की शांतिबाई से 1 लाख 70 हजार रू, दरबानटोला के आजूराम से 4 लाख, डुमरिया के बिरझराम से ढाई लाख रू बेंगरी के सियाराम ध्रुव से 5 लाख 70 हजार, दरबानटोला के पूनाराम से एक लाख 60 हजार और भंडारपूर के रोहित से 1 लाख 80 हजार रू की धोखाधड़ी केसीसी लोन के नाम पर करने की शिकायत सामने आई है। एसपी त्रिलोक बंसल के मोहगांव थाना भ्रमण के दौरान इन शिकायतों को देखते एसपी बंसल ने मामले में गंभीरता से जांच के निर्देशथाना प्रभारी को दिए थे ।।
किसान की शिकायत पर शुरू हुई जांच तो खुला फर्जीवाड़ा
मामले मे किसान सियाराम गोड बेंगरी द्वारा मोहगांव पुलिस को शिकायत आवेदन देते जानकारी दी गई कि उसके केसीसी बैंक खाते से 3 लाख 98 हजार रू जीवन गोंड़ के बैंक खाते मे फर्जी तरीके से ट्रांसफर हुआ है। पुलिस ने इसकी जांच की तो पाया कि आरोपी जीवनलाल गोड द्वारा ललित शर्मा और निखिल श्रीवास्तव के कहने पर उनके साथ स्टेट बैंक गंडई जाकर अपने बैंक खाते से 3 लाचा 98 हजार रू निकालकर 3 लाख ललित शर्मा और 50 हजार रू निखिल को देकर 48 हजार रू स्वयं द्वारा रखने की जानकारी दी । पुलिस जांच में केसीसी ऋण संबंधी कागजातो मे आवेदक के हस्ताक्षर मे भिन्नता पाई गई । इसमे आरोपियो द्वारा किसान के नाम कूटरचित दस्तावेज तैयार कर षडयंत्रकर किसान के नाम पर फर्जी केसीसी ऋण निकालने और धोखाधड़ी करना पाया गया । इसी दौरान मोहगांव थाना क्षेत्र के अन्य किसानो रामदयाल यादव, डुमरिया, बिरझूराम यादव खर्रा, तोरन कंवर गहिराटोला, शांतिबाई पैलीमेटा, रोहित मशखरे भंडारपूर, आजूरामध्रुव, राजेन्द्र मेरावी, पुनाराम, मनहरण मेरावी जेठू यादव सहित अन्य लोगों के साथ भी बैंककर्मी के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने मामला उजागर होने पर मोहगांव पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो की गिरतारी मे जूट गई। मामले मे दो आरोपियो को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । जबकि एक आरोपी की मौत हो चुकी है। बैंक कर्मी और दूसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें विभिन्न जगहो पर रवाना की गई है। प्रकरण में थाना प्रभारी धर्मेन्द वैष्णव, सउनि राज कुमार महिलांगे, रंजीत तिर्की, सुरेश चंद्रवंशी, भीखम ओगरे, लोकेश ठाकुर, देवनंदन राम का सराहनीय योगदान रहा ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट