जिला कांग्रेस ने अवैध बॉटलिंग के विरोध में डोंगरगढ़ में की धरना प्रदर्शन
जिला कांग्रेस ने अवैध बॉटलिंग के विरोध में डोंगरगढ़ में की धरना प्रदर्शन
कांग्रेस जनो ने अवैध शराब को लेकर भाजपा सरकार को जम कर कोसा और मुख्यमंत्री का पुतला दहन की
छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव धर्मनगरी के महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम करवारी में भाजपा सरकार के संरक्षण में अवैध शराब के कारोबार चल रहा था जिससे छापामार कारवाई करते हुये 432 पेटी गोवा शराब जप्त की गई तथा नवरात्रि के नौ कन्या भोज के लिए निकले 4 साल के मासूम के साथ बलात्कार और मर्डर कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को देखकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में तीन विधायक चार पूर्व विधायक सात ब्लॉक अध्यक्ष प्रदेश जिला ब्लॉक के पदाधिकारी की उपस्थिति में डोंगरगढ़ तहसील के सामने धरना प्रदर्शन हुई जिसमें सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर दीप जलाकर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें उद्बोधन भाषण देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा इस धर्म नगरी डोंगरगढ़ को भाजपा सरकार और उनके नेता कलंकित करने का काम कि हैं नेताम तो एक मुहरा है बड़े सरगना इस काम को कर रहे थे डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने कहा इस विषय में मेरे द्वारा पुलिस प्रशासन को बार-बार कहा गया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना मतलब साफ है कि भाजपा सरकार के संरक्षण में या दारू का अवैध कारोबार चल रही है डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा हम सबको पता है कि अभी-अभी जिला जनपद के चुनाव हुए हैं उन प्रत्याशियों को दारू मुहैया कराने वाले भी भाजपा के नेता ही है खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कहा आज डोगरगढ़ में धरना प्रदर्शन अवैध बॉटलिंग के मेन गुणागार को पकड़ने के लिए हो रहा है अगर नहीं पकड़ा जाता है तो सभी ब्लॉक में धरना प्रदर्शन करेंगे यह सरकार हर मामला में फेल है पूर्व मंत्री धनेश पाटीला ने कहा लोगों तक रोजगार गारंटी मुहैया कराना चाहिए हर घर पानी खेतों तक किसनो को पानी देना चाहिए बल्कि यह बीजेपी सरकार पहले शराब चार पाव एक व्यक्ति को दे रहा था अब 24 पाव देने का निर्णय की है पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा हमारे माता के नगरी डोंगरगढ़ को भाजपा सरकार दारू का अड्डा बना दी है तथा दुर्ग में 4 साल के मासूम के साथ बलात्कार जैसे खिलौने कृत्य ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ सरकार के हाथ से नियंत्रण खो चुकी है
क्योंकि यह सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल में चल रही है पूर्व विधायक छन्नी साहू ने कहा प्रशासन चाहे तो यहां एक पव्वा दारू नहीं बिक सकती और अगर बिकरही है तो शासन प्रशासन के मिली भगत से ही बिक रही है सभा को थानेश्वर पाटीला, मदन साहू, महेंद्र यादव ,गोपीचंद गायकवाड ,विपिन यादव, नलिनी मेश्राम, विजय राज चौहान ,सुरेश सिन्हा, हीरा सोनी, रितेश जैन, चेतन साहू, रतन लाल यादव, अब्दुल खान नरेंद्र वर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस वाले दो-तीन पाव दारु रखने वाले को पुलिस पकड़ती है और यह दिल्ली से ढक्कन लेवल आने का मतलब पूरे छत्तीसगढ़ में इस प्रकार का अवैध बॉटलिंग का काम पुरे छत्तीसगढ़ में चल रहा होगा सचिव भी बहुत दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सरकार उनके ऊपर ध्यान नहीं दे रही है क्योंकि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ मैं विकास कराना नहीं चाह रही है मंच संचालन राहुल तिवारी ने की और आभार व्यक्त पंकज बांधव ने की इस अवसर पर उपस्थित थे जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ,पूर्व मंत्री धनेश पाटीला, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल ,पूर्व विधायक छन्नी साहू ,थानेश्वर पाटीला मदन साहू ,महेंद्र यादव ,गोपीचंद गायकवाड, विपिन यादव, नालनी मेश्राम ,विजय राज चौहान, सुरेश सिन्हा, हीरा सोनी, रितेश जैन, चेतन साहू, रतन यादव ,अब्दुल खान ,नरेंद्र वर्मा, प्रदीप शर्मा, पंकज बांधव, रिम्मी भाटिया, चुम्मन साहू ,अजय मारकंडे, किरण मेश्राम, कुंभ लाल जोशी, संध्या देशपांडे, ममता शिंदे,रेखा खोबरागड़े, रमेश डाकलिया ,पंचराम चंदेल ,गोकरण कोसले ,गुलशन लिल्हारे, परमेश्वर कंवर, उर्वशी लोकेश्वर वर्मा, मनहरण सिन्हा, प्रीति वैष्णव, महेश सेन, सामसाय टांडेकर,, होमदत वर्मा ,हरीश भंडारी, लालाराम वर्मा, मोतीराम वर्मा, दिनेतू जांगड़े, बनाऊ राम जोशी, लता साहू ,पल्टू लहरे, फत्तू वर्मा, रीखि राम ठाकुर, फिरंगी पटेल, मदन मोहन साहू, चुंम्मन दास साहू, शरद कुमार, मंथिर साहू,राहूल चेलक, एकनाथ सिन्हा, रंजीत भारती, शिशुपाल भारती ,संजीव गुप्ता, राजू सिन्हा, लोकनाथ भारती, भुनेश्वर साहू ,रोशन वर्मा ,बलदेव वर्मा, राहुल यादव पार्षद ,राम जी तराने, कीर्तन मंडावी ,बसीर भाई ,शकील कुरेशी, राजकुमार सिन्हा, राकेश सिन्हा एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित थे ।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
