अनुशासन ही पुलिस व्यवस्था की बुनियाद है – आईजी डॉ. संजीव शुक्ला

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायगढ़ – जिला पुलिस के वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक महोदय डॉ. संजीव शुक्ला ने आज सुबह परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली। परेड कमांड की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक अमित सिंह के पास रही , वहीं सेकंड इन कमान उपनिरीक्षक गेंदलाल साहू रहे। परेड निरीक्षण के दौरान अच्छे गणवेश में उपस्थित पुलिसकर्मियों को आईजीपी महोदय ने प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया। इसके पश्चात राजपत्रित अधिकारी , निरीक्षक , उपनिरीक्षक व प्रधान आरक्षकों से एक – एक टोलियों का ड्रिल अभ्यास कराया गया। आईजी डॉ. शुक्ला ने बारी – बारी से पुलिस बैंड, बीडीएस टीम व वाहन शाखा का निरीक्षण भी किया। परेड निरीक्षण के बाद आयोजित पुलिस सम्मेलन में आईजीपी महोदय ने अधिकारियों व कर्मचारियों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्यायें व सुझाव सुने। सम्मेलन में अधिकतर कर्मियों ने पारिवारिक कारणों से अन्य जिलों में स्थानांतरण की मांग की , जिस पर आईजीपी महोदय ने न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थानों और चौकियों में आने वाले पीड़ितों की शिकायतों पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई की जाये , ताकि आम जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। उन्होंने दोहराया कि अनुशासन ही पुलिस व्यवस्था की बुनियाद है और किसी भी स्तर की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आईजीपी महोदय ने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने पर बल देते हुये पुलिसकर्मियों को रोजाना कम से कम एक घंटे योग , एक्सरसाइज और वर्कआउट के लिये निकालने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय देना जरूरी है , जिससे मानसिक संतुलन बना रहे। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आईजीपी महोदय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने और पुलिस की आदर्श छवि को सशक्त करने की दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य किया जायेगा।निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला , उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा , श्रीमती साधना सिंह , उत्तम प्रताप सिंह , सिद्धांत तिवारी एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा दोपहर पुलिस कार्यालय रायगढ़ का निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी शाखा प्रमुखों के कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें गुणवत्ता पूर्वक कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन देते हुये लंबित फाइलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *