छत्तीसगढ़ के टप टेन आने वाले विद्यार्थी धीमान वर्मन को सम्मानित किया गया ।साथ ही बच्चों को न्योता भोज कराया गया।

पखांजूर हिंदी /अंग्रेजी मीडियम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव खंड शिक्षा अधिकारी श्री DK शील सर ,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सरदार ,शाला के प्राचार्य श्री एस,सी, डे सर,शाला विकास समिति की अध्यक्ष श्री अजय बाछाड़ उपाध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों ,संकुल समन्वयक उर्वशा सर , सचिव प्रेमानंद मंडल शाला के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओ जन प्रतिनिधि पालकगण बच्चों सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में सर्व प्रथम माता की छाया चित्र में दीप प्रज्जलित कर नव प्रवेशी विद्यार्थियों को मुँह मीठा एवं पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर बड़े धूप धाम से मनाया गया।बच्चों के द्वार संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।प्रवेश उत्सव में खंड शिक्षा अधिकारी श्री देवकुमार शील के द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया।जिसमे उन्होंने शिक्षा प्राप्त करना मात्रा पुस्तकों ज्ञान नही वल्कि शारीरिक मानसिक नैतिक और सर्वांगीण विकास का केंद्र है।यह पर ज्ञान अनुशासन और संस्कार हेतु ऐसा शिक्षा मिलेगी जो आपके जीवन मे हमेशा उपयोगी रहेगी।संबोधित के बाद एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया । छत्तीसगढ़ के टप टेन आने वाले विद्यार्थी धीमान वर्मन को सम्मानित किया गया ।साथ ही बच्चों को न्योता भोज कराया गया।

पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584