पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर -2 में जगराते में झूमें भक्त

रायपुर- राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय नगर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा दशहरे के पावन अवसर पर आयोजित जगराता कार्यक्रम में श्री लल्लू जी महाराज और श्रीअंशु जी महाराज द्वारा माता रानी के भजनों में उपस्थित भक्तों को मोहित कर दिया. और भक्त पूरी रात भजन में झूमें । देवी जागरण की शुरुआत माता रानी की आरती के साथ की गई। यह आयोजन समिति द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इस बीच कई झांकियों का सजीव मंचन भी किया गया।माता काली कि प्रस्तुति पर श्रृद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाकर अभिवादन किया ।