श्रीराम कथा का भव्य आयोजन शामिल होंगे देश भर के श्रृद्धालु
श्रीराम कथा का भव्य आयोजन शामिल होंगे देश भर के श्रृद्धालु
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
देश-प्रदेश -श्रीधर्मसंघ मणि मंदिर, दुर्गाकुंड, वाराणसी (उ.प्र.) में दिनांक 27 मई 2024 से 4जून 2024 तक परमपूज्य
जगदगुरू तुलसी पीठाधिश्वर श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के परम शिष्य श्री पूर्णेन्दु तिवारी जी के द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जाएगा।
कथा प्रतिदिन दोपहर 01 बजे से सांय 5बबजे तक होगी ।
कथा आयोजक परिवार के श्री कमलेश कुमार शर्मा ने बताया की भगवान श्रीराम की कृपा से हमें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं कि हम इस पुण्य के सहभागी बने ।इस पावन कथा के श्रवण के लिए हमने सभी श्रृद्धालुओं को आमंत्रित किया है ।
आयोजक-मोहन लाल शर्मा, कमलेश शर्मा, अमित कुमार शर्मा, वंश,आर्यन एवं समस्त शर्मा परिवार -लालसोट ।