श्री श्याम बाबा का सजा दरबार ,बाबा के भजनों में झूमें श्रृद्धालु ,
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240719-WA0003-1-1024x779.jpg)
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर -खाटूश्याम बाबा
की भक्ति सच्चे मन से जो भक्त करते हैं उन पर श्याम बाबा की कृपा हो जाती है। और वे जीवन की चुनौतियों से हारते नहीं है, बाबा के आशीर्वाद से सब बिगड़े काम बन जाते है।
विश्व ब्राह्मण महासभा और महिला प्रकोष्ठ द्वारा मारूति मंगलम ,गुढ़ीयारी रायपुर में संध्या 6 बजे से 9 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया
श्याम बाबा के दरबार में भजनों की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा रायपुर और पलाश शर्मा भाटापारा द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति की गई, भजन संध्या में सैकड़ों कि संख्या में श्रृद्धालु खाटूश्याम बाबा के भजनों झूम उठे ।परिसर जयश्री श्याम, जय श्री राम, जय बजरंग बली के जयकारे से गूंज उठा ।
भजन संध्या के साथ भंडारे का आयोजन भी हुआ ।जिसमें श्रृद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया ।