कबड्डी खेल से तन,मन का विकास संभव : मधुसूदन
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।
छुरिया : छुरिया विकासखंड के ग्राम मोरकुटुंब में युवा खेल मंडल द्वारा आयोजित एक दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जी व समस्त अतिथियों का ग्रामीणों ने जोरदार बाजे_गाजे के साथ स्वागत किया ।उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से रविंद्र वैष्णव महामंत्री जिला भाजपा,अजय पटेल अध्यक्ष मंडल भाजपा,संजय कुमार सिन्हा महामंत्री मौजूद रहे । कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व फीता काटकर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कबड्डी एक प्राचीन खेलों में से एक है,इस खेल से व्यक्ति का तन, मन का विकास संभव है,आज इस खेल को लोग पहले से भी अधिक खेलने लगे है,और काफी लोकप्रिय खेलों में प्रसिद्ध है,इस कार्यक्रम को रविंद्र वैष्णव,मयाराम साहू, हरदेव कतलम, हाई स्कूल के अध्यक्ष ने यादव जी से हाईस्कूल भवन बनाने की मांग रखी जिस पर श्री यादव ने अतिशीघ्र कराने की बात कही उपरोक्त नेताओं ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर अजय पटेल, अध्यक्ष मंडल भाजपा,संजय कुमार सिन्हा महामंत्री,मायाराम साहू,आलोक मिश्रा,कांताराम साहू,हिरेंद्र साहू,राजेश्वर ध्रुवे,भूखन धनकर,श्रीमती रेखा कुंजाम सरपंच,हरदेव कतालम,सुरेश शोरी, गैंदलाल ओटी,सुंदर मंडावी सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।