विकास एवं निर्माण कार्य अनवरत चलने वाली प्रक्रिया – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

राजनांदगांव – विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान आज दिग्विजय कालेज के सामने विभिन्न नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में देश , प्रदेश और राजनांदगांव जिले में विकास के कार्य हो रहे हैं , राजनांदगांव शहर को एक बेहतर क्षेत्र बनाने के लिये कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 25 करोड़ 62 लाख 10 हजार रूपये की लागत से विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अमृत मिशन के अंतर्गत 125 करोड़ रूपये के कार्यों का शुभारंभ किया जायेगा , साथ ही 100 करोड़ रूपये की लागत के एसटीपी कार्यों की स्वीकृति भी जल्द ही दी जायेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डामरीकरण सहित विभिन्न कार्यों की शुरूआत की गई है , उन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्णक कार्य करने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों की है। उन्होंने कहा कि विकास एवं निर्माण के कार्य अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने देश एवं प्रदेश में राजनांदगांव की पहचान बनाने में महंत राजा घासीदास , राजा सर्वेश्वर दास , राजा दिग्विजय दास के योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि इन विभूतियों ने राजनांदगांव में नागरिकों के आवागमन की सुविधा बढ़ाने , विद्युत , पेयजल की सुविधा के लिये कार्य किया। इसके अलावा शिक्षा को बढ़ावा देने और पीढिय़ों के निर्माण के लिये महल को भी दान किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी प्रदेश का एक मात्र घासीदास संग्रहालय भी यहीं के राजा की देन है , यहां तक कि रायपुर में पेयजल आपूर्ति हेतु पहली पानी की टंकी का निर्माण में यहां के राजा का योगदान है। इस दौरान 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित एट होम रिसेप्शन में शामिल होने के लिये चयनित लखपति दीदी श्रीमती दिव्या निषाद को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सांसद संतोष पाण्डे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था , उनके मन मस्तिष्क में समाज के पिछड़ों के विकास की रूपरेखा थी , इस उद्देश्य को पूरा करने में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने पिछले पंद्रह वर्ष के कार्यकाल में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न हुआ था , लेकिन वर्तमान में जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ , तब से प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने जिले में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुये कहा कि राजनांदगांव में एक मॉडल रेल्वे स्टेशन का निर्माण हो रहा है , इससे लोगों के आवागमन में सुविधा होगी। वहीं दूसरी ओर मुड़हीपार से लेकर डोंगरगढ़ क्षेत्र तक चौदह ओव्हर एवं अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है , जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा। इसके अलावा गौरी नगर के अंडर ब्रिज का निर्माण भी आगामी छह माह में पूरा कर लिया जायेगा , जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही जिले में सड़कों के निर्माण एवं चौड़ीकरण के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य हो रहे , वहीं दूसरी ओर संस्कारधानी में आम लोगों पर आने वाली पीढ़ी में संस्कार गढ़ने की भी जिम्मेदारी , जिसे सभी को मिलकर पूरा करना है। इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम संजय अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि नगर निगम क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को संपादित किया जा रहा है , इन कार्यों में जनप्रतिनिधियों का भी योगदान है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में लगभग छब्बीस करोड़ रूपये की लागत से 200 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जा रहा है। नगर निगम में राशि की कोई कमी नहीं है और निरंतर विकास के कार्यों को संपादित किया जा रहा है। लगभग दो लाख की आबादी वाले इस नगर निगम क्षेत्र में सभी कार्य पूरे किये जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष सचिन बघेल , खूबचंद पारख , अशोक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग , जिला पंचायत सीइओ सुश्री सुरूचि सिंह , नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा , एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed