विकसित भारत संकल्प यात्रा: संवाद कार्यक्रम 24 फरवरी को मरवाही में
विकसित भारत संकल्प यात्रा: संवाद कार्यक्रम 24 फरवरी को मरवाही में
प्रदीप राय की रिपोर्ट…
प्रधानमंत्री श्री मोदी करेंगे लाभार्थियों से संवाद
कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए अधिकारियों को दी जिम्मेदारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 24 फरवरी को आयुष कॉलेज मैदान मरवाही में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होने कार्यक्रम स्थल में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था, मंच, टेंट, पेयजल, विद्युत, साउंड सिस्टम एवं माइक, एलईडी पैनल, बैठक व्यवस्था, मेगा स्वास्थ्य शिविर, हितग्राहियों को लाने ले जाने की व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है। उन्होने कार्यक्रम सफल आयोजन हेतु संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी मरवाही दिलेराम डाहिरे को नोडल अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए के पी तेंदुलकर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।