जीवित रहते हुए भी मृत घोषित कर शासन द्वारा दिए जा रहे लाभ से वंचित किया गया। मामला ग्राम पंचायत अनसुल का है
महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अनसुल का यह मामला है जिनका नाम समारिन बेवा फागूलाल बिंझवार ग्राम पंचायत अनसुल का एक विधवा महिला है ग्राम पंचायत सचिव ने फरवरी 2021को मृत घोषित कर दिया जिसके कारण उन्हें विधवा पेंशन राशन आदि प्रदान करना बंद करवा दिया। कहा गया कि मूलवास गलती हो गई है सुधार जाएगा किंतु आज पर्यंत इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण मुझे शासकीय लाभ नहीं दिया जा रहा है शासन के राशन दुकान से ₹10 किलोग्राम वाला चावल खरीद कर खा रही है यह पढ़ी-लिखी नहीं है किस प्रकार चावल दिया जा रहा है समझ से परे है।नियम के अनुसार निशुल्क 35 किलो चावल मिलना चाहिए था। परंतु नहीं मिला है घोर लापरवाही ग्राम पंचायत अनसुल के सचिव के द्वारा किया गया जो कि इस महिला को अब तक के शासन द्वारा किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है यह माननीय जिलाधीश महोदय के पास अपना आवेदन लेकर महासमुंद जन दर्शन में पहुंची हुई हैसंभवतः कलेक्टर महोदय के संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जाएगी और इस महिला का मदद की जाएगी इस महिला को 2021 के पहले निशुल्क राशन मिल रहा था पर अभी नहीं मिल रहा है