उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम प्रवास में किया जनसंपर्क, सुनीं समस्याएं और की विकास कार्यों की घोषणाएं

0

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम रौचन, हरमो, कटगो, राजपुरा और चिखली में दौरा कर ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

ग्रामीणों ने किया पारंपरिक स्वागत, डोगइटोल में मुरमीकरण और सारंगढ़ में सामुदायिक भवन निर्माण सहित मंच निर्माण की घोषणा

कवर्धा, 23 जुलाई 2025। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम रौचन, हरमो, कटगो, राजपुरा और चिखली में पहुंचकर ग्रामवासियों से जनसंपर्क कर सीधा संवाद किया। उप मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की विकास योजनाओं और उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्रामीणों मांग, समस्या और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके अनेक मांगों को तत्काल पूरा करते हुए विकास कार्यों की घोषणा की। इसके पूर्व गांवों में पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों ने परंपरागत तरीके से फूल-मालाओं और नारियल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याएं, मांगें और शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं। उन्होंने सभी मुद्दों के त्वरित निराकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर नागरिक की सुविधा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही कई समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने डोगइटोल में मुरमीकरण के लिए 4 लाख रूपए, दुर्गा मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए 4 लाख और सारंगढ़ में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामवासियों से कहा कि गांव के विकास के लिए प्रदेश की सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए अनेक योजनाएं भी संचालित की जा रही है। जिससे गांव का आर्थिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि गांव का विकास तभी संभव है जब गांव के लोग सक्रिय रूप से उसमें भाग लें। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए निरंतर काम कर रही है और इसके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उप मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर गांव के विकास में अपना योगदान दें और सरकार के प्रयासों का साथ दें। उन्होंने कहा कि गांव के समग्र विकास के लिए सभी ग्रामीणों को मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब गांव के लोग स्वयं भी आगे बढ़कर उनमें भागीदारी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सुधार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, और इसके लिए जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सरकार की योजनाओं और विकासात्मक पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया सरकार बनने के बाद पहले केबिनेट बैठक में आवास को स्वीकृति दी गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए 32 लाख 50 आवास की स्वीकृति दी। जिसमें 8 लाख 47 हजार आवास छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया आवास के लिए सूची में नाम जुड़ना प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को तेज़ी से आगे बढ़ाना है, ताकि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधार किए जा रहे है। इसके अलावा, कृषि और रोजगार से जुड़ी योजनाओं को भी और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा, ताकि ग्रामीण युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed