उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा नगर के खेड़ापति हनुमान परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़़ू लगाकर की साफ-सफाई

0

आयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को दीपावली के तर्ज पर घर-घर जलाएं दीप- उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा कवर्धा, 15 जनवरी 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा नगर के हनुमान मंदिर पहुंचकर खेड़ापति दादा के दर्शन किए और दण्डवत प्रणाम कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर के मंदिरों, तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर मंदिरों, तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज कवर्धा के खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में हम लोगों ने साफ-सफाई की है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे भी मंदिरों एवं तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि भगवान राम के जन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी इस दिन हम सभी को दीपावाली की तरह ही घरों में दीपक जलाकर रौशन करना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ वही कोसल है जिसकी बेटी, माता कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतिराम चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ठाकुर, श्री पोखराज सिंह परिहार, श्री जसविंदर बग्गा, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्री रामप्रसाद बघेल, पार्षद श्री उमंग पाण्डेय, श्री रिंकेश वैष्णव, श्री सनत साहू सहित जनप्रतिनिधि, मंदिर के पुजारी श्री चंद्रकिरण तिवारी उपस्थित थे।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *