गुप्ता स्वीट्स संचालक सुनील गुप्ता पर हमला, अफवाहों का किया खंडन — बोले, “पुलिस कर रही है जांच, चाकू से हमले की खबरें भ्रामक”

भाटापारा:- भाटापारा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं गुप्ताq स्वीट्स के संचालक सुनील गुप्ता ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर जारी बयान में घटना की सच्चाई साझा की है।श्री गुप्ता ने बताया कि 23 अक्टूबर 2025 की रात करीब 9:30 बजे, जब वे दुकान बंद कर रहे थे, तभी दो अज्ञात बदमाशों ने पीछे से अचानक हमला किया। हमले के दौरान उनका चश्मा टूट गया और कांच से नाक के पास दाहिनी ओर चोट आई, जिससे खून बहने लगा।उन्होंने कहा कि उनके कुछ परिचित मौके पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग गए। घटना के बाद फैली इस अफवाह पर उन्होंने स्पष्ट किया कि “मुझ पर चाकू से हमला नहीं हुआ, कृपया भ्रामक खबरों से बचें।”श्री गुप्ता ने बताया कि भाटापारा पुलिस, एसडीओपी और थाना प्रभारी की ओर से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के व्यापारियों से पूछताछ कर रही है।उन्होंने नागरिकों से पुलिस की मदद करने और अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की। अंत में सुनील गुप्ता ने कहा कि “मैं सबके स्नेह और चिंता के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”🖋️ भाटापारा संवाददाता
📍 भाटापारा सी एन आई न्यूज़ रिर्पोटर मोहम्मद इक़बाल हनफी | सत्य के साथ, समाज के साथ
