डिलीवरी बॉय निकले चोर, चार आरोपी गिरफ्तार,करीब एक लाख रुपए के कीमती महंगे सामान हुए जप्त,फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुई चोरी का लखनादौन पुलिस ने किया खुलासा

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
डिलीवरी बॉय निकले चोर, चार आरोपी गिरफ्तार,
करीब एक लाख रुपए के कीमती महंगे सामान हुए जप्त,
फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुई चोरी का लखनादौन पुलिस ने किया खुलासा
सी एन आई न्यूज सिवनी-
लखनादौन पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुई चोरी का पर्दाफाश कर चोरी गये सामान बरामद करने एवं आरोपियों को गिरफतार करने में बडी सफलता प्राप्त की गई है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक
सिवनी जिले के लखनादौन तहसील मुख्यालय क्षेत्र के समनापुर में स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी के सामने एंटेक्स ट्रांसपोटेशन सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड फिलिपकार्ट का आफिस है। जहां ग्राहको द्वारा फ्लिपकार्ट से आनलाईन आर्डर किये गये सामान वितरण हेतु कंपनी से आते है जिसकी इंट्री दर्ज करने के बाद क्षेत्र मे डिलेवरी बाय द्वारा वितरण किया जाता है।इसी बीच ऑफिस में रखे 22 नग पेकेट (पार्सल) कम पाए गए जिसमे प्युमा कंपनी के जूते 07 जोडी, 05 मोबाईल redmi, vivo oppo कंपनी के,01 स्मार्ट वॉच, नेकबेंड 03, बडस- 01, कपडे कोर्ट पेंट, जींस, टीशर्ट कुल 22 नग पेकेट(पार्सल कम पाये गये जिनकी कुल कीमत लगभग 96450 रुपए है। जिसकी रिपोर्ट चोरी होने की संदेह पर लखनादौन थाना में एरिया मैनेजर के द्वारा दर्ज कराई गई। जिस पर लखनादौन पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए सूक्ष्मता से जांच शुरू की एवम संदेह के आधार पर डिलेवरी का काम करने वाले युवकों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो डिलेवरी बॉय ही चोर निकले। जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया।जिनके कब्जे से चोरी गये सामान ब्रांडेट कंपनी के जूते, 05 मोबाईल, 01 घडी, नेकबेंड 03, बडस-01, कोर्ट पेंट-एक जोडी जींस -03, टीशर्ट – 04 कुल 22 नग पेकेट कुल कीमत लगभग 96450 जप्त किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोशन पिता राजकुमार कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 07 समनापुर थाना लखनादौन, अशोक कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद झारिया उम्र 30 साल निवासी हाउसिंह वार्ड कॉलोनी लखनादौन व अन्य दो नाबालिक युवक को अभिरक्षा में लेकर विवेचना की जा रही है।
इस पूरी कार्यवाही में लखनादौन पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
वाइट
केपी धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed