कामता में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में पौधारोपण उपस्थित हुए दीप्ती गोविंद वर्मा।

सिमगा:- जिला पंचायत बलौदाबाजार सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कामता के शासकीय विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाते हुए शाला के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया पुस्तक वितरण मिष्ठान खिलाकर स्टेशनरी समान वितरण किया गया साथ ही प्रकृति की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए फूलदार छायादार पौधा रोपण किया गया अतिथिगण विद्यालय के मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने शाला परिवार को आश्वस्त किया उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास कल्याण लक्ष्मण वर्मा, क्षेत्र के जनपद सदस्य सरपंच घनश्याम विद्यालय के प्राचार्य ज्ञानेंद्र सर्वा, संजय कुमार कश्यप, दीपक साहू, टेकराम यादव, शिक्षक गांव के समस्त जनप्रतिनिधि पालकगण ग्रामवासी एवं छात्र छात्राएं शामिल हुए।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट