सर्दी बुखार से ग्रसित बच्चे की मौत, बेलगहना उपस्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, शव रखकर किया हंगामा

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर….रतनपुर के बेलगहना से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ सामान्य सर्दी बुखार से ग्रसित बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। गुस्साये परिजनों ने बच्ची के शव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। पूरी घटना कोटा ब्लॉक के बेलगहना उपस्वास्थ्य केंद्र की है। इस इलाके में मलेरिया और डायरिया का प्रकोप फैला है.परजनों ने जब बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लाया तब आरोप है कि ब्लड टेस्ट कराने जाने पर तक्नीशियन ने पर्ची फेंक दी और दुर्रव्यवहार किया गया। बच्चे को सही समय में इलाज नहीं मिलने से मौत का हवाला देते हुए अस्पताल में शव रख कर परिजनों ने हंगामा मंचाया। तक्नीशियन को हटाने के बाद मामला शांत हुआ।